> "साहिब वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना फरवरी 2025 में, श्री इन्साफ अली ने इस सोच के साथ की थी कि समाज में कोई भी व्यक्ति ज़रूरत के समय अकेला महसूस न करे।. > यह फाउंडेशन खासकर उन गरीब और असहाय परिवारों के लिए है जो अपनी बेटियों की शादी, महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान, या मेडिकल इमरजेंसी जैसी परिस्थितियों में किसी सहारे की उम्मीद रखते हैं। हमारा मकसद सिर्फ सहायता देना नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और उम्मीद की एक नई रोशनी जगाना है। > मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इस सेवा की यात्रा में हमारा साथ दें। चलिए मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहाँ हर जरूरतमंद को मदद मिले, और हर बेटी मुस्कराते हुए विदा हो।
- श्री इन्साफ अली जी
संस्थापक, साहिब वेलफेयर फाउंडेशन
सह-संस्थापक का संदेश
> "साहिब वेलफेयर फाउंडेशन में हमारा संकल्प है कि हम हर जरूरतमंद तक मदद का हाथ पहुँचाएँ। हम मानते हैं कि समाज की असली ताकत उसकी एकता और आपसी सहयोग में है।
> हमारी कोशिश है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, कोई परिवार इलाज के अभाव में परेशान न हो, और कोई बेटी सिर्फ आर्थिक कठिनाई के कारण अपने सपनों से दूर न हो।
। > हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि इस नेक कार्य में हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। आपका साथ और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है। आइए, मिलकर बदलाव की यह राह आसान बनाएं।
।
_ श्रीमती रेश्मा जी
सह-संस्थापक, साहिब वेलफेयर फाउंडेशन"